दिल्ली एनसीआर में पिछले एक दो हफ़्तों से लगातार उमस वाली गर्मी पद रही थी। मॉनसून आने के बाद भी यहाँ के लोग बारिश के लिए तरस गए थे, लेकिन पिछले तीन दिनों से दिल्ली और उसके सटे हुए इलाकों में रूककर बारिश हो रही हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई हैं।
इसी के साथ एक बार फिर आज मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं और अगर उनकी बात सच हो गई तो दिल्ली से सटे कई इलाकों में आगामी दो दिनों तक मौसम काफी सुहावना बना रहेगा। साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती हैं। बीते सोमवार और मंगलवार को तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।
इन इलाकों में होगी बारिश
हालांकि, ये बारिश ज्यादा देर के लिए नहीं हुई थी। फिर भी लोग इस बारिश के बाद काफी खुश थे। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक के लिए एनसीआर गाजियाबाद, छपरौला, दादरी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश होने की आशंका जताई हैं। आज सुबह भी गाज़ियाबाद और नॉएडा में बारिश हुई थी, जबकि दिल्ली में सुबह से बादल छाए हुए हैं।
आज दिल्ली का तापमान 26 से लेकर 32 डिग्री के करीब हैं. अगर बारिश हो गई तो तापमान और भी ज्यादा गिर सकता हैं। तेज बारिश से लोगों को राहत जरूर मिलती हैं, लेकिन सड़कों पर जलजमाव की समस्या बढ़ती जाती हैं, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी होती हैं।