केजरीवाल के सिंगापुर दौरे पर लगा ब्रैक! LG ने मंजूरी देने से किया इनकार, कहा- ये मेयर से जुड़ा सम्मेलन है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल के सिंगापुर दौरे पर लगा ब्रैक! LG ने मंजूरी देने से किया इनकार, कहा- ये मेयर से जुड़ा सम्मेलन है

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक अगस्त को एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक अगस्त को एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा के आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
सक्सेना ने केजरीवाल की यात्रा की खारिज
मिली जानकारी के मुताबिक उपराज्यपाल ने केजरीवाल को अगले महीने सिंगापुर में होने वाले विश्व शहर सम्मेलन में भाग नहीं लेने की सलाह दी और कहा कि यह महापौरों का सम्मेलन है और एक मुख्यमंत्री के लिए इसमें भाग लेना ठीक नहीं होगा। सूत्रों ने कहा कि सक्सेना केजरीवाल की यात्रा के प्रस्ताव को वापस लौटाते हुए कहा कि सम्मेलन में शहरी शासन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिनपर दिल्ली सरकार के अलावा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) जैसे विविध निकाय काम करते हैं।
1658404174 ggggggg
शिखर सम्मेलन को लेकर बोले विनय कुमार सक्सेना
मिली जानकारी के मुताबिक उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास विशेष अधिकार नहीं है और एक मुख्यमंत्री के लिए इसमें शामिल होना ‘अनुचित’ होगा। उपराज्यपाल ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन में मुख्यमंत्री के शामिल होने से गलत नजीर बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।