देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान (एनआईवीएच) एक बार फिर यौन शोषण के मामले को लेकर सुर्खियों में है। यहां की एक छात्रा ने सहपाठी छात्र पर छात्रनेता की धौंस जमाते हुए यौन शोषण करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। राजपुर पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी को छात्रा के साथ हुए यौन शोषण की जानकारी मिली तो वह शनिवार को एनआइवीएच पहुंचीं।
यहां छात्रा ने उन्हें आपबीती बताई और यह भी बताया कि उसने यह बात पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को भी बताई, लेकिन उसकी शिकायत को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आयोग की अध्यक्ष ने एसएसपी को पत्र भेजकर प्रकरण की जानकारी दी। साथ ही कहा कि छात्रा बालिग है, ऐसे में यह प्रकरण उनकी परिधि से बाहर है। यदि वह प्रकरण में कार्रवाई नहीं करती हैं तो इस प्रकरण का उन्हें संज्ञान में लेना पड़ेगा।
एनआईवीएच की निदेशक का इस्तीफा
पत्र मिलने के बाद एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने एसओ राजपुर अरविंद सिंह को एनआईवीएच भेजा। जहां छात्रा ने पुलिस को तहरीर सौंपी। एसएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित छात्र राकेश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित छात्र संगठन से भी जुड़ा हुआ है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मुझे शनिवार को ही इस प्रकरण में शिकायत मिली।