केजरीवाल सरकार का काम संतोषजनक नहीं : हरदीप सिंह पुरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल सरकार का काम संतोषजनक नहीं : हरदीप सिंह पुरी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार का कामकाज संतोषजनक नहीं है। पुरी ने यहां अपने कार्यालय में ‘सीएलएसएस आवास पोर्टल’ का लोर्कापण करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का कामकाज संतोषजनक नहीं है। 
सरकार अधिकतर मुद्दों पर नकारात्मक मुद्रा है या उन्हें टालने में विश्वास में रखती है। उन्होंने कहा, ‘‘ केजरीवाल सरकार ‘अंडर प्रफार्मर’ या ‘नॉन प्रफार्मर’ है।’’ उन्होंने कहा कि केंद सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में दिल्ली सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी का लाभ नहीं लेने दिया है। हालांकि दिल्ली में आवास की भारी किल्लत है लेकिन मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर नहीं है। 
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली में 1.25 लाख शौचालय बनायें जाने हैं लेकिन अभी तक मात्र 750 ही बन पाए हैं। इसी तरह से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए केंद सरकार ने 11 हजार बसों की मंजूरी दी है लेकिन लेकिन शहर में केवल 4000 बसें हैं। इनमें से भी कुछ बसें परिचालन की हालत में नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।