दिल्ली-NCR का मौसम फिर लेगा करवट, आज कई इलाकों में होगी बारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली-NCR का मौसम फिर लेगा करवट, आज कई इलाकों में होगी बारिश

दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। इस साल पहली बार, सोमवार को पारा 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे दिल्ली-एनसीआर गर्मी वाला दिन रहा। दिल्ली के मौसम स्टेशन सफदरजंग में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय में सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। एक दिन पहले राजधानी का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि गुरुवार को गिरने से पहले, बुधवार तक पारा 31-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

आज बारिश के आसार
दिल्ली में बुधवार को बादल और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान हवा की गति भी 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। हालांकि, अधिकतम तापमान के 30 डिग्री से ऊपर ही रहने की संभावना है। वहीं, मौसम की इन गतिविधियों के चलते हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। वहीं, मंगलवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 191 अंक पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।