दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जएगी ।
श्री केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘यमुना नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। अगर दोबारा तेज बारिश नहीं हुई तो जल्द ही स्थिति सामान्य हो जएगी । चंद्रावल और वजीराबाद जल शोधन संयंत्रों से पानी निकालना शुरू कर दिया गया है। इसके बाद मशीनें सूख जायेंगी और दोनों प्लांट कल तक चालू हो जाएंगे । कृपया अपना ख्याल रखें और एक-दूसरे की मदद करें।
कई जगह से खबर आ रही है कि कुछ लोग पानी में खेलने या तैरने जा रहे हैं या वीडियो/सेल्फ़ी के लिए जा रहे हैं। कृपया ऐसा ना करें। ये जानलेवा हो सकता है। अभी बाढ़ का ख़तरा ख़त्म नहीं हुआ। पानी का वेग बहुत तेज है। पानी कभी भी बढ़ सकता है। https://t.co/KTYs5OS4Pp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2023
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि, कई जगह से खबर आ रही है कि कुछ लोग पानी में खेलने या तैरने जा रहे हैं या वीडियो/सेल्फ़ी के लिए जा रहे हैं। कृपया ऐसा ना करें। ये जानलेवा हो सकता है। अभी बाढ़ का ख़तरा ख़त्म नहीं हुआ। पानी का वेग बहुत तेज है। पानी कभी भी बढ़ सकता है।