नासा की ओर से 37 साल पहले प्रक्षेपित वायेजर1 अंतरिक्ष यान शुक्रवार को सही ट्रैक पर आया वापस। - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नासा की ओर से 37 साल पहले प्रक्षेपित वायेजर1 अंतरिक्ष यान शुक्रवार को सही ट्रैक पर आया वापस।

NULL

नासा की ओर से करीब 37 साल पहले प्रक्षेपित वायेजर1 अंतरिक्ष यान शुक्रवार को सही ट्रैक पर वापस आ गया। इस सफलता में थ्रस्टर्स का सबसे बड़ा योगदान रहा है।

आप की जानकारी के लिए बता दें कि वायेजर 1 अंतरिक्ष शोध यान जो की मानव रहित यान है। इस यान को हमारे सौर मंडल और उसके बाहर की खोज के लिये प्रक्षेपित किया गया था। यह नासा का सबसे लम्बा अभियान है।

इस यान ने गुरु और शनि ग्रहों की यात्रा की है। यह यान इन महाकाय ग्रहों से चन्द्रमा की तस्वीरें भेजने वाला पहला शोध यान है। वायेजर 1 मानव निर्मित सबसे दूरी पर स्थित वस्तु है और यह पृथ्वी और सूर्य से दूर अंतरिक्ष में आज भी गतिशील है।

मानव रहित इस अंतरिक्ष यान को अपने जुड़वां, वायेजर 2 के साथ करीब 40 साल पहले सौर मंडल के बाहरी ग्रहों का पता लगाने और इतिहास में किसी मानव-निर्मित वस्तु से भी आगे की यात्रा करने के लिए प्रक्षेपित किया गया था। लेकिन अभियान के दशकों बाद भी उसे में कुछ कमी रह गयी थी।

यही वजह है कि एटीट्यूड कंट्रोल थ्रस्टर्स ने छोटे से कश के जरिये उसमे सुधार कर एडजस्ट किया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वायेजर के ऐंटिना को धरती की तरफ मोड़ने की जररूत थी, जिससे वो लगातार संचार संदेश भेज सके। नासा की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “पृथ्वी से करीब 13 बिलियन मील की दूरी पर यान में किसी तरह का ट्यून अप देने के लिए कोई मैकेनिक की दुकान नहीं थी।

इसलिए कैलिफ़ोर्निया में एजेंसी के जेट प्रोपल्सन लैबोरेट्री के विशेषज्ञों ने चार बैकअप थ्रस्टर को चालू करने का फैसला किया, जो 8 नवंबर, 1980 को आखिरी बार इस्तेमाल हुए थे।जेपीएल के मुख्य इंजीनियक क्रिस जोन्स ने कहा, “द वायेजर फ्लाईट टीम ने दशकों पुराने आंकड़ों को खोदा और सॉफ़्टवेयर की जांच की, जो एक पुराने कोडर भाषा में कोडित थी, ताकि हम सुरक्षित रूप से थ्रस्टर्स का परीक्षण कर सकें।” मगर थ्रस्टर के काम ने इस अभियान को सफल बना दिया।

इस प्रोजेक्ट के मैनेजर सुजाने डॉड ने कहा कि बैकअप थ्रस्टर्स का इस्तेमाल करने का मतलब है कि वायेजर 1 की उम्र में दो या तीन साल तक का विस्तार होना। लेकिन कहा जा रहा है कि नासा जनवरी में औपचारिक रूप से निष्क्रिय थ्रस्टरों को हटाने का प्लान कर रहा है। और उम्मीद की जा रही है कि नासा वायेजर 2 के लिए बैकअप थ्रस्टर पर इसी तरह का परीक्षण करेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि वैज्ञानिक आज भी वायेजर अंतरिक्ष यान को सुनते हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि अन्य दूसरे दशके के लिए डाटा प्राप्त होगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।