दिल्ली पुलिस ने एक अनोखे चोर दीपक को गिरफ्तार किया है, जो पकड़े जाने से बचने के लिए अपनी पैंट में पॉटी कर देता था। सदर बाजार इलाके में पुलिस ने मास्क और दस्ताने पहनकर उसे हिरासत में लिया। दीपक को चोरी के कई मामलों में वांटेड था और वह अपने साथ एक खास चाकू भी रखता था जिसे वह लकी चार्म मानता था।
दिल्ली पुलिस ने एक अजीब और कुख्यात चोर को पकड़ा है। ये चोर इसलिए कुख्यात है क्योंकि इसने पुलिस से बचने के लिए सबसे अजीब गंदा तरीका अपनाया था। चोर की पहचान दीपक नाम से हुई है। दरअसल, दीपक चोर चोरी कर के पुलिस से बचने के लिए पैंट में ही पॉटी कर देता था। इतना ही नहीं, जब भी उसे खतरा महसूस होता या लगता है कि वह पकड़ा जाने वाला है, तो यह चोर खुद को गंदा कर लेता था। ऐसा करने से हर जगह बदबू फैल जाती थी, जिस वजह से पुलिस उससे दूरी बना लेते थे। गंदगी का फायादा उठाकर चोर मौके से भाग जाता था।
ऐसे पकड़ा गया चोर
गंदे चोर की किस्मत ने उसे धोखा दे दिया। पुलिस ने उसे सदर बाजार इलाके से हिरासत में ले लिया। उसकी गंदी चाल से वाकिफ पुलिस अधिकारी ने भी पहले से पूरा प्लान बना लिया था। पुलिस के जवानों ने पहले से ही मास्क और दस्ताने पहने ताकि गंदा चोर इस बार उनके चंगुल से ने बच पाए। इस तरह पुलिस ने दीपक चोर को सदर बाजार से उसे हिरासत में ले लिया।
प्यार ने लिया हत्या का रूप, सास संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या
खास चाकू रखता था चोर
पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी को चाकू रखने की आदत थी। चोर इस चाकू को अपना लकी चार्म मानता था। बता दें उसके साथ हिंसा का कोई मामला नहीं जुड़ा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दीपक लगभग छह से सात चोरी के मामलों में वांटेड था। पुलिस लंबे समय से दीपक की तलाश में जुटी थी।
Gujarat: प्राइमरी स्कूल के 25 छात्रों ने खुद को ब्लेड से काटा, हैरान कर देगी वजह