ट्रेन से शराब की तस्करी बिहार पहुंचती थी खेप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रेन से शराब की तस्करी बिहार पहुंचती थी खेप

NULL

नई दिल्ली : ‘बिहार में शराबबंदी के बावजूद न सिर्फ शराब बिकती है, बल्कि हरियाणा से सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करके शराब तस्करी की जा रही है।’ यह खुलासा रेलवे पुलिस ने किया, जब जनवरी महीने के भीतर ही तीन शराब तस्करों को दबोचा गया। आरोपियों में से दो आरोपी हरियाणा से शराब खरीदकर दिल्ली के रास्ते बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस उपायुक्त रेलवे परवेज अहमद ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करके उचित कार्रवाई की गई है तो वहीं रेलवे पुलिस को शराब तस्करों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

छोटे स्टेशनों से पकड़ते थे ट्रेन…पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक आरोपी तस्कर को छोड़कर अन्य सभी आरोपी फरीदाबाद व आसपास के इलाकों में रहते थे और थोड़ी-थोड़ी मात्रा में हरियाणा से शराब खरीदकर अपने घर में सुरक्षित रखते थे। इसके बाद वह हरियाणा से बस पकड़कर पुरानी दिल्ली अथवा आनंद विहार के पास छोटे रेलवे स्टेशनों पर पहुंचते थे, जहां बैगेज स्कैनर के अभाव में उनके सामान की चेकिंग नहीं हो पाती है। इसके बाद वह लोकल ट्रेन पकड़कर दिल्ली जंक्शन अथवा आनंद विहार पहुंचते थे, जहां बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेन पकड़कर निकल जाते थे। सराय रोहिल्ला पुलिस की टीम ने तीन जनवरी को अवध आसाम एक्सप्रेस से बिहार जा रहे आरोपी को दबोच लिया था। आरोपियों ने बताया कि हरियाणा में खरीदी गई शराब वहां तीन-गुना दाम तक बेच दी जाती है, जिससे उनकी ऊपरी कमाई हो जाती थी।

पहली बार नहीं हो रहा अपराध
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, जब सुरक्षा के अभाव को ताकत बनाकर रेलवे के जरिए अपराधी वारदात को अंजाम देते हों। बल्कि पहले भी रेलवे के जरिए मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी जैसे अपराध संज्ञान में आते रहे हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने खुद कई बार ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जो ट्रेन के जरिए हथियार लेकर दिल्ली पहुंचते थे और उनकी दिल्ली में तस्करी करते थे। मानव तस्करी में भी तस्करों द्वारा ट्रेन से दिल्ली आने के कई मामले सामने आए हैं।

अवैध शराब की सैकड़ों बोतल बरामद…पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग मामलों में आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने कार्रवाई की है, जिन्होंने प्लेटफार्म व ट्रेन के भीतर औचक निरीक्षण करके तस्करों को पकड़ा है। तस्करों की हिरासत से अवैध शराब की सैकड़ों बोतलें बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि सराय रोहिल्ला में दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से अवैध शराब की 140 बोतलें बरामद हुए, जबकि आनंद विहार से 11 बोतलों के साथ 26 अध्धे बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के 90 अद्धे बरामद हुए हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– रवि भूषण द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।