थानाध्यक्ष की हत्या ने खोली सुशासन की पोल बिहार में कहां है सुशासन राज, कैसे होगी लोगों की सुरक्षा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थानाध्यक्ष की हत्या ने खोली सुशासन की पोल बिहार में कहां है सुशासन राज, कैसे होगी लोगों की सुरक्षा?

अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने, शहीद हुए थानाध्यक्ष के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने और एक

पटना : आॅल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (एआईएचसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने राज्य की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि बिहार में अब अपराधियों की समानांतर सरकारें चल रही है, जिसके सामने बिहार पुलिस ही नहीं बल्कि नीतीश सरकार भी पूरी तरह किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में आ गई है।

आज अपराधियों ने जिस तरह से खगड़िया जिला के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी, उसने आम व खास लोगों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है कि बिहार में कहां है सुशासन राज? कैसे होगी आम लोगों की सुरक्षा? श्री वर्मा ने आगे कहा कि इस घटना से यह साबित हो गया है कि बिहार में जंगलराज-2 का पर्दापण हो चुका है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुलिस के आला अधिकारियों को डांट-फटकार और उपमुख्यमंत्री द्वारा अपराधियों से अपराध नहीं करने का प्रार्थना यह साबित करता है कि अब नीतीश सरकार अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है, उनकी सारी पुलिसिंग व्यवस्था बेखौफ अपराधियों के कारनामों के आगे ध्वस्त हो गई है। उन्होंने नीतीश सरकार से अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने, शहीद हुए थानाध्यक्ष के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।