सोनिया की अध्यक्षता में कल विपक्षी दलों की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनिया की अध्यक्षता में कल विपक्षी दलों की बैठक

NULL

नई दिल्ली : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कल यहां विपक्षी दलों की बैठक होगी जिसमें बजट सत्र की रणनीति पर विचार किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बैठक कल शाम संसद के पुस्तकालय भवन में आयोजित की जाएगी। सुबह वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करेंगे और उसके बाद विपक्षी दलों की बैठक होगी।

बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड मुन्नेत्र कषगम, समाजवादी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, केरला कांग्रेस, इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित उन सभी 17 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है जो राष्ट्रपति चुनाव में एकजुट हुए थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद इस बैठक के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। श्री आजाद ही सभी दलों के नेताओं को फोन कर बैठक के लिए आमंत्रित किया है। बैठक में सपा के रामगोपाल वर्मा, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्याय, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, जनता दल यू के बागी नेता शरद यादव तथा अली अनवर के भी शामिल होने की संभावना है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।