दक्षिणी दिल्ली : साकेत कोर्ट में एक केस की सुनवाई में पहुंचे अपराधी को उसके विरोधी गैंग के बदमाशों ने कोर्ट के बाहर ही दिनदहाड़े गोलियां दाग दीं और बाइक से फरार हो गए। वारदात के दौरान कोर्ट परिसर व आसपास अफरा-तफरी मच गया। फायरिंग में घायल हुए युवक को तत्काल मौके से उठाकर पास के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया।
साथ ही घटना को लेकर पुलिस ने धारा 307, 336 के अलावा संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने मृतक की पहचान प्रिंस के तौर पर की है, जिस पर कोर्ट के बाहर दो गोलियां लगी थीं। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक अपराधी प्रवृति का था। जांच में सामने आया है कि उसका आया नगर थाना इलाके के एक घोषित अपराधी से पिछले काफी समय से दुश्मनी चल रही थी, जिसको देखते हुए यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वारदात के पीछे गैंगवार हो सकता है।
फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। सोमवार को प्रिंस कोर्ट में चल रहे एक केस की सुनवाई में शामिल होने के बाद कोर्ट से बाहर निकलकर अपने दोस्तों के साथ साकेत मॉल की तरफ जा रहा था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेरा व गोलियां दाग दीं।