हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अब उसका असर दिल्ली पर भी पड़ने लगा है।।बता दें नूंह हिंसा के खिलाफ वीएचपी ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। वहीं दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल की 23 स्थानों पर प्रदर्शन करने की योजना है। वीचपी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन का आयोजन बजरंग दल कर रहा है।
मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग
तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बॉर्डर वाले इलाकों के केंद्रीय एजेंसियों की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। नूंह में हिंसक घटना के विरोध में बजरंग दल ने दिल्ली में 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है।अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली में किन-किन स्थानों पर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन की योजना तैयार की है।विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि नूंह हिंसक घटना में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई है।वीएचपी ने मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग की है।
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से तनाव का माहौल
आपको बता दें दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से तनाव का माहौल है। नूंह की घटना को लेकर कहा जा रहा है कि यह हरियाणा पुलिस की चूक की वजह से हुई है। यह मामला अब राजनीतिक स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है। वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस पर इन मामलों को हवा देने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि हिंदू समाज कब तक चुप रहेगा, कब तक समाज के लोग सहते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेवात में महाभारत कालीन मंदिर हैं। ये मंदिर धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं। यहां सावन के समय में जलाभिषेक किया जाता है। वहां जाना सौभाग्य की बात है।
मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में उत्पन्न हालात पर आपात बैठक की
दरअसल, हरियाणा के मेवात जिले के नूंह हिंसा में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें 3 नागरिक शामिल हैं।इस घटना में हरियाणा पुलिस के दो जवान भी मारे गए हैं। नूंह हिसां में हरियाणा पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में उत्पन्न हालात पर आपात बैठक की है। उन्होंने कहा कि नूंह में जो कुछ भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।