दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की ‘आप’ की मांग बचकानी है : जे पी अग्रवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की ‘आप’ की मांग बचकानी है : जे पी अग्रवाल

जे पी अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं कहा कि यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा,

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जे पी अग्रवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की ‘आप’ की मांग को ‘‘बचकाना’’ बताते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 2015 विधानसभा चुनाव में किए वादों को पूरा करने में अपनी ‘‘असफलता’’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह मुद्दा उठा रही है।

चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अग्रवाल ने  कहा, ‘‘यह (दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग) एक बचकानी मांग है। क्या लोग उनका (‘आप’ का) भरोसा करेंगे या उन पर हंसेंगे।’ चांदनी चौक से तीन बार सांसद रह चुके अग्रवाल ने कहा, ‘‘ ‘आप’ पूर्ण राज्य के दर्जे का मुद्दा इसलिए उठा रही है क्योंकि वह 2015 विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान किए वादों को पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है।

इस असफलता के कारण वे कोई नया संदेश देना चाहते थे और उन्होंने यही किया।’’ दिल्ली में 15 साल सत्ता में रही शीला दीक्षित सरकार के दौरान किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले बिना ही काफी काम किया है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले अनिल बाजपेयी-पार्टी में सम्मान ना मिलने से दुखी

जे पी अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं कहा कि यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा, तो हम यह करेंगे। पूर्ण राज्य के दर्जे के बिना हमने बहुत काम किया और लोगों ने उसे देखा। दिल्ली की आप आज जो तस्वीर देख रहे हैं, वह उस समय कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए कार्यों का परिणाम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘‘आप’ सांसद पूर्ण राज्य के दर्जे के मामले पर सो क्यों रहे थे? उन्होंने संसद में पहले यह मामला क्यों नहीं उठाया? ‘आप’ झूठ क्यों बोल रही है? वे दिल्ली के लोगों को केवल गुमराह कर रहे हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि ‘आप’ के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के कारण क्या दिल्ली में भाजपा विरोधी वोट बंट जाएंगे, कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी का अलग वोट बैंक है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘आप’ और भाजपा दोनों कांग्रेस से बहुत पीछे हैं और कांग्रेस लोगों के बहुत नजदीक रही है।’’ चांदनी चौक सीट पर अग्रवाल के सामने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता हर्षवर्धन और ‘आप’ के पंकज गुप्ता की चुनौती है। जे पी अग्रवाल ने कहा, ‘‘मुझे बताइए कि हर्षवर्धन ने क्या काम किया है?.. वह केंद्रीय मंत्री हैं। वह केवल अपने लिए मंत्री है लेकिन मुझे बताइए कि क्या लोगों को इससे लाभ हुआ है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या वह पिछले चार साल में चांदनी चौक के लिए कोई परियोजना लाए हैं?’’ अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति में 20 से 30 साल अनुभव वाले और लोगों से सीधे तौर पर जुड़े नेताओं को उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।