दिल्ली हाईकोर्ट से AAP को फटकार कहा- अपनी मर्जी से तय करते हैं EC जाना है या नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली हाईकोर्ट से AAP को फटकार कहा- अपनी मर्जी से तय करते हैं EC जाना है या नहीं

NULL

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए लाभ के पद के मामले में दिल्ली के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है। मामले में AAP के विधायकों को कड़ी फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि आप वक्त रहते चुनाव आयोग के पास नहीं गए और नोटिस का जवाब तक नहीं दिया। आप चुनाव आयोग के संपर्क में क्यों नहीं रहे? कोर्ट ने कहा कि जब आप बुलाने पर भी नहीं गए, तो अब आयोग मामले पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

दरअसल, चुनाव आयोग की ओर से अयोग्य करार दिए जाने की राष्ट्रपति से सिफारिश करने के बाद AAP के छह विधायक चुनाव आयोग पहुंचे हुए हैं। फिलहाल हाईकोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के फैसले को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, तो कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर से चुनाव होने की संभावनाओं के मद्देनजर अपनी तैयारियों को लेकर बैठक कर रही है।

AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए AAP नेता राघव चड्ढा, विधायक कमांडो सुरेंद्र, अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त पहुंच चुके हैं। साथ ही AAP विधायकों के केजरीवाल के घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बैठक में 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के मसले पर चर्चा की जाएगी।

24 X 7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।