भूख हड़ताल पर बैठी महिला कर्मियों की हालत बिगड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूख हड़ताल पर बैठी महिला कर्मियों की हालत बिगड़ी

चार दिन से जारी भूख हड़ताल के बीच प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच सुलह कराने

रुद्रपुर : इंक्रीमेंट की मांग पर अड़े माइक्रोमैक्स प्रबंधन और कर्मचारियों के तेवर तल्ख हो चुके हैं। इधर, चार दिन से जारी भूख हड़ताल के बीच प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन सुलह नहीं हो सकी। इधर, इंक्रीमेंट की मांग पर अड़े कर्मचारी बरसात के बीच भूख हड़ताल पर डटे रहे। देर रात तीन दिन से भूखी एक महिला कर्मचारी की हालत अचानक बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और सुबह तक तीन और महिला कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई। जिससे नाराज कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की जंग का एलान कर दिया है। पिछले कई माह से कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच इंक्रीमेंट को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए और तय किया कि वह काम ठप्प नहीं करेंगे बल्कि भूखे रह कर कंपनी में काम करेंगे।

उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन अगले ही दिन अचानक कंपनी ने छुट्टी घोषित कर दी। जिसके बाद अंदर मौजूद कर्मचारियों ने अंदर और बाहर मौजूद कर्मचारियों ने बाहर आंदोलन शुरू कर दिया। बीते रोज एसडीएम और सीओ की अगुवाई में कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच सुलग की कोशिश की गई। पहले कंपनी 600 रुपये इंक्रीमेंट कर रही थी, लेकिन कर्मचारी 16 सौ रुपये इंक्रीमेंट चाहते थे। ऐसे में कंपनी ने 1000 रुपये तक इंक्रीमेंट देने की बात कही, लेकिन कर्मचारी अपनी मांग पर पड़े रहे। हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन ने 1000 रुपये इंक्रीमेंट करने की बात तो कही, लेकिन लिखित में देने को तैयार नहीं हुए।

AMU में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का धरना खत्म

कुल मिलाकर प्रशासन द्वारा सुलग की कोशिश नाकाम हो गई और कर्मचारी दोबारा भूख हड़ताल पर बैठ गए। रात करीब साढ़े 12 बजे भूूख हड़ताल पर बैठी प्रियंका चंदेल की हालत बिगड़ गई। उसे उल्टियां शुरू हो गई और कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। सुबह करीब साढ़े पांच बजे 108 की मदद से प्रियंका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि सुबह होते-होते जनक दुलारी, रश्मि और निधि की हालत भी नाजुक हो गई। जिनकी देखभाल फिलहाल कंपनी के भीतर उनके साथ ही कर रहे हैं।

– सुरेंद्र तनेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।