आरोपी को मिलेगी सजाः एलजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरोपी को मिलेगी सजाः एलजी

NULL

नई दिल्ली: नरेला में महिला के साथ हुई दरिंदगी मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एलजी ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार शाम दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दे दिए गए थे कि नरेला मामले में अपराधी और आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छह अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार सुबह पीड़ित से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डाक्टरों से पीड़िता की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही पीडि़ता से बातचीत कर घटना के बारे में जाना। पीड़िता से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री उपराज्यपाल से मुलाकात करने राजनिवास पहुंचे। मुलाकात के दौरान उन्होंने दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा की। साथ ही दिल्ली के विभिन्न क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब की दुकानों को बंद करने व महिला को सुरक्षा को मजबूत करने की मांग रखी।

आप महिला संगठन ने की उपराज्यपाल से मुलाकात

आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश के महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने नरेला में एक महिला के साथ हुई दरिंदगी के मामले को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल से मुलाकात की। महिला संगठन के प्रतिनिधिमंडल में महिला संगठन दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। महिला संगठन की सभी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कमजोर महिला सुरक्षा और दिल्ली पुलिस की नाकामी को लेकर पैदल ही उपराज्यपाल आवास की तरफ मार्च किया। इस मौके पर मिश्रा ने कहा कि हमने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली पुलिस की नाकामी, नरेला में लोकल पुलिस और वहां के नशे माफियाओं के बीच के सांठगांठ को बताया। साथ ही अनुरोध किया कि इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाए।

पीड़िता को मिलेगी सुरक्षा

एलजी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित महिला को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। इसके अलावा अन्य महिलाओं को भी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एलजी ने तुरंत पुलिस आयुक्त को आदेश दिए कि उपचार के बाद महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। इसके अलावा दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे अवैध शराब और ड्रग्स के मामले को उठाया गया। इस पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की गई। केजरीवाल ने बताया कि एलजी ने आश्वासन दिया है कि अवैध शराब और ड्रग्स मामले में सख्ती से कार्रवाई करवाएंगे। जल्द ही एक अभियान चलाकर पूरी दिल्ली में ऐसे मामलों को दूर किया जाएगा। वहीं केजरीवाल से मुलाकात के बाद एलजी ने ट्वीट कर कहा कि नरेला मामले में मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। इस दौरान उन्हें से जांच करने और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त सजा देने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।