सोने के तस्करी के जांच में Customs अधिकारी को आरोपी दे रहा धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोने के तस्करी के जांच में Customs अधिकारी को आरोपी दे रहा धमकी

अभी तक आपने ने सुना ही होगा उल्टा चोर कोतवाल को डांटे लेकिन कुछ ऐसा ही एक केस

अभी तक आपने ने सुना ही होगा उल्टा चोर कोतवाल को डांटे लेकिन कुछ ऐसा ही एक केस दिल्ली  पुलिस ने   दर्ज किया जिसमे एक आरोपी जांच अधिकारी को ही धमकी दे है। दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर दो  यात्रियों के खिलाफ सोने की  तस्करी में मामला दर्ज किया।  जिसमे उनकी यात्रा के दौरान जो वो पहचान बता रहे थे वह भी झूठी निकली अब इसमें एक तीसरा व्यक्ति भी सम्मलित है जो सीमा शुल्क अधिकारी को धमकी दे रहा है। पढ़े पूरा मामला क्या है।    
यात्रियों की पहचान फर्जी निकली 
अतिरिक्त आयुक्त (सीमा शुल्क) ने दिल्ली पुलिस को जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई उसमे कहा गया जब सोने की तस्करी के एक केस की जांच कर रहे थे तो उन्हें धमकी मिल रही है जिसमे उन्होंने  दो व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।  
आईजीआई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क ने दो यात्रियों अमन भानुशाली और रोहित कपूर के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया था।उसके बाद मामले की तहकीकात के दौरान उनकी नई पहचान कृष्णा पाटिल जो मुंबई रहने वाला है और प्रवीण निवासी सोनीपत के रूप में हुई।  
बरामद सोने का असली मालिक सोनीपत का 
एफआईआर के मुताबिक 22 जून को वे दोनों इंडिगो एयरलाइंस से वडोदरा से  टी-2, आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुंचे। जांच करने पर पता चला उनके पास से जो सोना मिला है उसका असली मालिक विशाल है जो सोनीपत का  रहने वाला है और उसने ही उन्हें यात्रा के लिए सारे फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराये थे। इस के मद्देनजर तीनो लोगो के विरुद्ध नकली पहचान रखने के मामले में जांच की जा सकती है।  
मोबाईल लगातार धमका रहा था अधिकारी को 
प्राथमिकी में कहा गया विशाल मलिक 22 जून से लगातार इस केस के जांच अधिकारी को अपने मोबाइल से धमकी दे रहा है और केस की जांच में अड़चन बन रहे है।  प्राथमिकी  में कहा गया है कि ‘इसलिए अनुरोध है कि सरकारी अधिकारी को नियमित रूप से धमकी देने और उनके कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने के लिए विशाल मलिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420/468/471/474/506 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।