जमा भीड़ को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जमा भीड़ को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला, जब ट्रक ने जीटी रोड पर ऑटो और कार के

पूर्वी दिल्ली : नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के शास्त्री पार्क इलाके में उस समय एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला, जब ट्रक ने जीटी रोड पर ऑटो और कार के बीच हुए टक्कर को देखने पहुंचे कुछ लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मृतकों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी चंदर (53), शास्त्री पार्क निवासी जाहिद हुसैन (40) और जमील अहमद (40) और घायलों की पहचान दानिश (26) और मेहराज (26) के तौर पर हुई है।

घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक मनोहर लाल (35) को गिरफ्तार कर उसका ट्रक जब्त कर लिया है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 12 बजे शास्त्री पार्क स्थित श्याम गिरी मंदिर के सामने जीटी रोड पर एक स्विफ्ट कार और ऑटो में टक्कर हो गई थी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया था।

इसके बाद आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंच गए थे। ये देख श्याम गिरी मंदिर में सेवादार का काम करने वाले चंदर और शास्त्री पार्क में रहने वाले कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पलटा हुआ ऑटो सीधा कराया। चालक को कोई चोट नहीं आई थी। स्विफ्ट कार सवार मौके से जा चुका था। मौके पर पहुंचे लोग वहीं खड़े होकर बातचीत करने लगे। उसी दौरान कश्मीरी गेट बस अड्डे की ओर से तेज रफ्तार ट्रक उनके बीच आ घुसा। ट्रक देख कुछ लोग तो समय रहते साइड हो गए, लेकिन पांच लोग उसकी चपेट में आ गए।

चंदर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया। जाहिद हुसैन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत गंभीर होने के चलते जमील को ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। जहां सोमवार दोपहर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक चंदर के भतीजे राजगुरु ने बताया कि वह श्याम गिरी मंदिर में महंत हैं। हादसे के वक्त चाचा के साथ ही सड़क पर आ गए थे। लोगों ने किसी तरह ट्रक को रुकवाया और चालक को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी चालक मनोहर से पूछताछ में पता चला है कि वह नजफगढ़ में रहता है और ट्रक चलाता है। टैंकर में कोल्डड्रिंक की खाली बाेतलें रखी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।