पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे है थरूर? कांग्रेस बोली-जो उचित समझते हैं वह करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे है थरूर? कांग्रेस बोली-जो उचित समझते हैं वह करें

कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर द्वारा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर विचार किए जाने को लेकर

कांग्रेस ने सांसद शशि थरूर द्वारा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर विचार किए जाने को लेकर मंगलवार को कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है और कांग्रेस का संविधान भी मौजूद है, ऐसे में वह जो उचित समझते हैं वह कर सकते हैं।पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस में चुनाव होता है, लेकिन भाजपा को बताना चाहिए कि उसके किस चुनाव के जरिये जेपी नड्डा पार्टी अध्यक्ष बने हैं?
चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे 
सूत्रों का कहना है कि थरूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है ।इस बारे में पूछे जाने पर वल्लभ ने कहा, ‘‘हम ऐसी किसी बात से अवगत नहीं हैं। लेकिन मैं समझता हूं कि हमने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पूरी तिथियों का इसमें उल्लेख है। अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है तो तिथियां मौजूद हैं। कांग्रेस का संविधान है… जो आप उचित समझते हैं , वह करिये।’’
Congress President: शशि थरूर बनाए जा सकते हैं कांग्रेस पार्टी के अगले  अध्यक्ष! | shashi tharoor can be next president of Indian national Congress  - Hindi Oneindia
वल्लभ ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा
कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा।वल्लभ ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारे यहां तो ऐसा नहीं है कि ‘डेढ़ लोग’ नियुक्ति करें….भाजपा में चुनाव कब हुए थे? नड्डा जी ने कौन सा चुनाव लड़ा था? (नितिन) गडकरी जी और राजनाथ सिंह जी ने कौन से चुनाव लड़ा था?’’
पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए
थरूर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि वह इस मुकाबले में शामिल होंगे या नहीं। उन्होंने मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’’ चुनाव कराने का आह्वान किया है।इस लेख में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।