अफवाहों के चलते दिल्ली में जगह-जगह तनाव, कई मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद, 1 घंटे बाद फिर खोले , पुलिस बोली- अफवाहों से बचें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफवाहों के चलते दिल्ली में जगह-जगह तनाव, कई मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद, 1 घंटे बाद फिर खोले , पुलिस बोली- अफवाहों से बचें

रविवार की शाम को कई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की एंट्री और एग्जिट गेट बंद करने के कुछ देर

रविवार की शाम को कई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की एंट्री और एग्जिट गेट बंद करने के कुछ देर बाद उन स्टेशनों को दोबारा को दोबारा चालू कर दिया गया। अब सभी स्टेशनों पर लोगों की एंट्री सुचारू तौर पर चल रही है। उधर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली में स्थिति सामान्य है और लोगों की तरफ से फैलाई गई अफवाहों पर ध्यान न दें। 
आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, ‘हमें पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरि नगर और ख्याला से कॉल आए जिसमें लोग घबराए हुए हैं। कृपया इनपर यकीन ना करें। इन स्थानों पर स्थिति सामान्य है। 
पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, ‘शहर में हालात सामान्य हैं। वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। दहशत फैलाने वाली बातों पर बिल्कुल ही भरोसा ना करें।’ 
1583079740 delhi police tweet
खबरों के मुताबिक , जनकपुरी के नजदीक डाबरी मोड़ से भी अफरा-तफरी की सूचना है। डीएमआरसी ने आनन-फानन में तिलक नगर के अलावा नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर वेस्ट और नवादा मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया। हालांकि, करीब 15 मिनट बाद ही सभी मेट्रो स्टेशन दोबारा खोल दिए गए। 
वहीं , रोहिणी इलाके में भी देर शाम उपद्रव की खबर फैल गई। लेकिन बाद में पुलिस ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि बहुत ऐसी कॉल हो रही है जो तनाव पैदा करने और माहौल खराब करने के लिए की जा रही है। कृपया उन पर ध्यान न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।