जनता को बताएं पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं : प्रवेश वर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनता को बताएं पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं : प्रवेश वर्मा

राजौरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोकसभा से सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पश्चिमी दिल्ली : राजौरी गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए जो बड़े-बड़े काम कर रहे हैं वह आगे तभी जारी रहेगा जब भाजपा कार्यकर्ता मिलकर फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनवाएं। भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली में 50 फीसदी वोट हासिल करने के लिए काम करना चाहिए। उन्हें जनता के बीच जाकर पीएम मोदी के काम बताने चाहिए।

आज पीएम के काम से जनता खुश है। यदि कार्यकर्ता जोश के साथ लोगों के बीच पीएम मोदी की योजनाएं ले जाते हैं तो दिल्ली में आप-कांग्रेस का गठबंधन भी जमानत नहीं बचा पाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मध्यम वर्ग, मजदूरों, किसानों सहित हर वर्ग के लिए ठोस काम किए हैं। आज हर वर्ग उन्हें पंसद करता है हमें भी जोश के साथ उन्हें फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार देनी होगी। दिल्ली की जनता को बताने के लिए हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं हैं।

इस अवसर पर दिल्ली भाजपा प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा ​कि हमें जनता के बीच जाकर उनके काम को प्रचारित व प्रसारित करना है। पीएम मोदी की जनधन योजना, मुद्रा लोन योजना उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना व आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के बारे में बताना है। साथ ही कांग्रेस के कुशासन और आम आदमी पार्टी के झूठ को भी उजागर करना है। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली की सातों को जीतकर पीएम मोदी को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार देनी है।

राजौरी गार्डन और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान राजौरी गार्डन से विधायक सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ उदित राज ने कहा की आज भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। चीन और पाकिस्तान आज हमारी सीमाओं पर आंख गड़ाने से पहले दस बार सोचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।