जेटली से आंध्र के विषय पर पहले बात रखने की मांग करते रहे तेदेपा सदस्य  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेटली से आंध्र के विषय पर पहले बात रखने की मांग करते रहे तेदेपा सदस्य 

NULL

नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने समेत राज्य से जुड़ी अन्य मांगों के समर्थन में पिछले कुछ दिनों से हंगामा कर रहे तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य आज लोकसभा में अपनी मांगों पर पहले जवाब देने पर जोर देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली के निकट आकर खड़े हो गये। सदन में आम बजट पर चर्चा के बाद जब जेटली जवाब देने के लिए खड़े हुए तब यह स्थिति पैदा हुई।  तेदेपा के सदस्य यह मांग कर रहे थे कि वित्त मंत्री पहले उनकी मांगों पर जवाब दें, हालांकि जेटली ने कहा कि वह पहले बजट के विषय पर अपनी बात रख लें उसके बाद वह आंध्र के विषय पर भी बोलेंगे। जेटली की बात से असंतुष्ट दिख रहे तेदेपा सदस्य उनके आसपास ही खड़े रहे।

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तेदेपा सदस्यों से आसन की तरफ पीठ करके खड़े नहीं होने को कहा। बाद में जेटली ने बजट पर अपनी बात रखी और फिर आंध्र के विषय पर भी बोले। पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे तेदेपा सदस्यों का लोकसभा में हंगामा आज भी जारी रहा जिसके कारण आज सुबह के समय 15 मिनट के लिये कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी । तेदेपा सदस्य एन शिव प्रसाद लोकसभा के रिपोर्टर टेबल पर रखी पुस्तकें उठाकर ले जाने लगे। बजट पर चर्चा के दौरान तेदेपा सदस्य कुछ समय के लिए अध्यक्ष के आसन के समीप आकर जमीन पर भी लेट गए ।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।