दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को जल बोर्ड के लिए 1,111 पानी की टंकियों को हरी झंडी दिखाई और कहा कि लोग टैंकर एप्लीकेशन की मदद से GPS से लैस टैंकरों की लोकेशन पर नज़र रख सकेंगे। दिल्ली में पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए गुप्ता ने कहा कि टैंकर माफिया के नाम पर पूरे सिस्टम में लीकेज था। उन्होंने कहा कि पहले पानी की टंकियों का पता नहीं था। हालांकि, उन्होंने कहा कि टैंकरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों पर नज़र रखी जा सकती है क्योंकि उनमें GPS लगा हुआ है।
जल संकट की बात हुई पुरानी, अब हर घर को मिलेगा पानी!
आज 1,111 GPS-सक्षम जल टैंकर सेवा का शुभारंभ किया। हर टैंकर पर कमांड सेंटर की निगरानी होगी ताकि पानी की आपूर्ति हो पारदर्शी और समय पर। दिल्ली को जल संकट से मुक्त करना हमारा संकल्प है।#JalSankatMukti #DelhiWaterRelief pic.twitter.com/ShBIvLRYpd
— CMO Delhi (@CMODelhi) April 20, 2025
गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, “पिछली सरकार में टैंकर माफियाओं के नाम पर पूरी व्यवस्था में लीकेज थी। भ्रष्टाचार था। आम लोगों के लिए पानी भेजा जाता था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि वह कहां गया। दिल्ली की नई सरकार स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। आज 1,111 टैंकर भेजे जा रहे हैं, वे जीपीएस युक्त हैं, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। हर टैंकर का रूट रिकॉर्ड किया जा सकेगा। लोग टैंकर ऐप की मदद से लोकेशन पर नजर रख सकेंगे।”
शनिवार को गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कमजोर इमारतों के निर्माण के लिए नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और शहर में ऐसी सभी इमारतों को अधिसूचित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है कि जिस तरह से सभी नियमों को ताक पर रखकर ऐसी कमजोर इमारतों का निर्माण किया जा रहा है, ऐसे निर्माण के लिए दोषी अधिकारियों को भी दंडित किया जाना चाहिए।
इसमें शामिल ठेकेदार या बिल्डर को भी दंडित किया जाना चाहिए और पूरे शहर में ऐसी सभी इमारतों को अधिसूचित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। यह हम सभी के लिए बहुत दुखद है कि इस तरह की दुर्घटनाओं के कारण लोग मर रहे हैं…” इससे पहले, मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के मुस्तफाबाद में तड़के इमारत गिरने की घटना में चार लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।