कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में महिला से छेड़छाड़, पुलिस आखिर कैसे करे कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में महिला से छेड़छाड़, पुलिस आखिर कैसे करे कार्रवाई

कनॉट प्लेस के एक नामी रेस्टोरेंट के शौचालय में मोबाइल से महिला का वीडियो बनाने के मामले में

नई दिल्ली : कनॉट प्लेस के एक नामी रेस्टोरेंट के शौचालय में मोबाइल से महिला का वीडियो बनाने के मामले में अभी तक भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है। उधर, इस मामले में पुलिस का कहना है कि आखिर कार्रवाई हो भी कैसे और किस आधार पर हो, जब पीड़ित ने ही अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी। नई दिल्ली जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शौचालय में किसी महिला का वीडियो बनाना बेहद गंभीर मामला है। ऐसे मामलों में पीड़ितों को आगे आना चाहिए। पुलिस उनके साथ है, मगर ज्यादातर मामलों में देखा जाता है पीड़िता लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत नहीं करती। जिसका आरोपियों को पूरा फायदा मिलता है। पुलिस भी कानूनी दायरे में रहते हुए ही काम करती है।

पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई आधार होना चाहिए। जब शिकायतकर्ता ही पीछे हट जाएगा, तो पुलिस कैसे कार्रवाई करेगी। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष को काफी समझाने की कोशिश की थी कि वे आरोपी के खिलाफ शिकायत दें। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी भी वे पीड़ित की तरफ से शिकायत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। शिकायत मिलती है, तो वह आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।

कनॉट प्लेस दुनिया का नौवां सबसे महंगा कार्यालय स्थल !

गौरतलब है कि मंगलवार रात एक फैमिली ग्रुप रेस्टोरेंट में खाना खाने पहंचा था। जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। एक महिला जब शौचालय में गई तो उसकी नजर एक मोबाइल पर पड़ी। मोबाइल की जांच करने पर उसमें कई महिलाओं के वीडियो मिले हैं। उधर, भंडा फूटते ही आरोपी रेस्टोरेंट कर्मी को वहां से भगा दिया गया। मगर फोन महिला ने ही रख लिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने फोन पुलिस को नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।