सीबीआई ने तमिलनाडु के गुटखा घोटाले के सिलसिले में प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के उप महानिदेशक के दिल्ली स्थित निवास पर छापा मारा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीसीआई के उप महानिदेशक रवि चन्द्रन के पूर्वी दिल्ली स्थित निवास में छापा मारा गया। वह पहले चेन्नई में केंद्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) में वरिष्ठ अधिकारी थे।
गुटखा घोटाला : अतिरिक्त GST आयुक्त के आवास पर CBI का छापा
उन्होंने कहा कि 2013-15 के दौरान डीजीसीईआई अधिकारी के रूप में घोटाले में उनकी संदिग्ध भूमिका के बारे में जानकारी मिलने के बाद एजेंसी ने छापा मारा।
एजेंसी ने डीजीसीईआई के तत्कालीन सहायक आयुक्त एस श्रीधर से भी पूछताछ की। उनके यहां वृहस्पतिवार को छापे मारे गए थे।
उन्होंने बताया कि उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) के अतिरिक्त आयुक्त सेंथिल के परिसरों में भी छापे मारे गए थे। उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।