पहल करो, अच्छे लोग आगे आएंगे : हर्षवर्धन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहल करो, अच्छे लोग आगे आएंगे : हर्षवर्धन

NULL

नई दिल्ली: इस भागदौड़ भरी जिंदगी के बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और लोगों की वाह-वाही बटोर रहे हैं। बिना किसी चीज की परवाह किए वह सामाजिक कार्य कर रहे हैं। इन लोगों की इसी मेहनत को देखते हुए तथास्तु भव फाउंडेशन द्वारा ‘तथास्तु अवाॅर्ड्स 2017’ का आयोजन किया गया। इसमें उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सामाजिक कार्य करते हुए देश की उन्नति के लिए कार्य किए हैं। इस कार्यक्रम में मुनीश्री जयंत कुमार और मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनीश्री जयंत कुमार ने फाउंडेशन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के युग में भी कुछ चुनिंदा लोग ऐसे हैं जो सामाजिक हित के लिए कार्य कर रहे हैं।

ऐसे लोगों को सम्मानित करना फाउंडेशन की तरफ से अच्छी पहल है। जयंत कुमार ने कहा कि संत, संस्कृति और संस्कार जीवन में होना बेहद जरूरी है। इन तीनों के बिना जीवन अधूरा है और मनुष्य लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर पाता। हालांकि यह बात अलग है कि पिछले कुछ समय में संतों के नाम पर हुई घटना से लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि संतों पर विश्वास किया जाए या नहीं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तथास्तु अवॉर्ड्स के माध्यम से सामाजिक कार्य करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाया जा रहा है और इसी तरह की पहल से लोग अच्छे कार्य करने के लिए आगे आयेंगे।

हर्षवर्धन ने कहा कि हम बेहद भाग्यशाली हैं जो हमें भारत जैसे देश में जन्म लेने का मौका मिला है क्योंकि यहां शुरू से लेकर आज तक संतों की परंपरा चलती आ रही है। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण चोपड़ा के बारे में बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले काफी वर्षों से किरण चोपड़ा बुजुर्गों के लिए निःस्वार्थ कार्य कर रही हैं जो काबिले तारीफ है। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष अतर सिंह चौधरी, प्रसिद्ध मीडिया पर्सनालिटी और फाउंडेशन की ट्रस्टी अजीता जैन, एनआईए के डीजी आनंद जैन सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।