CM केजरीवाल के घर के बाहर आज 3 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे तजिंदर पाल सिंह बग्गा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM केजरीवाल के घर के बाहर आज 3 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे तजिंदर पाल सिंह बग्गा

पंजाब पुलिस द्वारा तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद

पंजाब पुलिस द्वारा तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है। इस बीच बग्गा ने आज दोपहर 3:00 सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है। इससे पहले बीजेपी नेता मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोला था।
देर रात घर वापसी के बाद बीजेपी नेता बग्गा ने कहा कि, निश्चित रूप से ये संदेश देने की कोशिश है कि जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलेगा वो देश का सबसे बड़ा आतंकवादी है और उसे हम छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे न पटका पहनने का मौका दिया, न चप्पल पहनने का मौका दिया और मुझे पुलिस जीप के अंदर फेंक दिया। ये अवैध तरीके से ये अपहरण पंजाब पुलिस द्वारा किया गया था। लॉकल पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई।

सम्बोधन से पहले राहुल ने पूछा, क्या बोलना है?, BJP ने Video जारी कर कांग्रेस नेता पर बोला हमला

दरअसल, शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे पंजाब पुलिस ने बग्गा को जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया और मोहाली की ओर निकली। लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया गया। इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया कि वो बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे। 
ऐसा हुआ भी और हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद रात को ही गुरुग्राम में द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट के घर पर बग्गा की पेशी हुई। मजिस्ट्रेट के यहां से राहत मिलने और रिहाई के बाद बग्गा समर्थकों के साथ अपने घर पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। 

India Covid Update : पिछले 24 घंटे में आए 3,805 नए केस, आज भी इस राज्य में हुई सबसे ज्यादा मौतें

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को हिरासत में लेने वाली पंजाब पुलिस को हरियाणा में रोके जाने के खिलाफ पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट का रुख किया। पंजाब सरकार की अर्जी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई शनिवार तक स्थगित करते हुए इस मामले में हरियाणा सरकार और दिल्ली पुलिस को लिखित जवाब दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं।
बग्गा की गिरफ्तारी पर उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और बग्गा को अपने साथ ले गए। शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के जवानों पर अपहरण का मामला दर्ज किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।