ताईवान व्यापार मेला 16 मई से दिल्ली में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ताईवान व्यापार मेला 16 मई से दिल्ली में

ज्यादा था और 2017 के मुकाबले इसमें 10.87 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लगातार दो साल से भारत

भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ने तथा भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ताईवान 16 मई से यहां एक व्यापार मेले का आयोजन करेगा जिसमें ताईवानी उद्योगपति, कारोबारी और सरकारी विभाग भाग लेंगे। ताईवान विदेश व्यापार विकास परिषद ने बुधवार को यहां बताया कि ये मेला 16 मई से शुरू होकर 18 मई तक चलेगा और इसका आयोजन ब्यूरो ऑफ फॉरेन ट्रेड के सहयोग से किया जाएगा।

मेले मे उद्योग सम्मेलन, व्यापारिक बैठक, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले के दौरान ‘ताईवान दिवस’, ‘ताईवान यात्रा’ और ‘लकी ड्रॉ’ का भी होगा। लकी ड्रा के विजेताओं को ताईवान की यात्रा के लिये हवाई टिकट दिये जाएगें। व्यापार मेले में ताईवान की 130 कंपनियां हिस्सेदारी करेगीं और 250 स्टॉल स्थापित करेगीं।

 परिषद की उप कार्यकारी निदेशक करेन पाई ने कहा कि यह व्यापार मेला दोनों देशों के व्यापार संबंध को मजबूत करने में सहायता करेगा। भारत और ताईवान के बीच व्यापारिक संबंध लगातार बढ़ रहे हैं। यह व्यापार मेला ताईवान की ‘दक्षिण पर केंद्रित नई नीति’ पर आधारित है।

व्यापार मेलों के जरिए ताईवान के ज्ञान और अनुभव के संबंध में जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि दोनों देश प्रौद्योगिकी कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा संस्कृति तथा पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ सकते हैं। हाल के वर्षों में ताईवान और भारत के बीच व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह आयात तथा निर्यात दोनों में है।

दोनों देशों में आपसी निवेश में भी तेजी आयी है। आकड़ के अनुसार ताईवान और भारत के बीच कुल व्यापार वर्ष 2018 में पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा था और 2017 के मुकाबले इसमें 10.87 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लगातार दो साल से भारत ताईवान का 16वां सबसे बड़ व्यापारिक भागीदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।