लेयर शॉट के एड पर स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना, बोली- गैंगरेप की मानसिकता को दे रहे है बढ़ावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लेयर शॉट के एड पर स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना, बोली- गैंगरेप की मानसिकता को दे रहे है बढ़ावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परफ्यूम ब्रांड लेयर शॉट द्वारा लॉन्च किए गए दो विज्ञापन पर बड़ा विवाद खड़ा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परफ्यूम ब्रांड लेयर शॉट द्वारा लॉन्च किए गए दो विज्ञापन पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग इन विज्ञापनों (Layer Shot AD) के लिए कंपनी को खूब कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन बलात्कार को बढ़ावा देने वाले हैं। इसी कड़ी में  दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करने और घटिया विज्ञापनों को तत्काल बैन करने की मांग की है।
स्वाति मालीवाल ने कहा…

इस वीडियो को शेयर कर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा है की, ‘परफ्यूम का एड बना रहे हैं या गैंगरेप मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं? किस स्तर के घटियापन को क्रिएटिविटी की आड़ में छुपाकर बेच रहे है। ऐसे वाहयात ऐड TV पे चलने से पहले कोई चेक नहीं होता? मैं पुलिस और I&B मंत्रालय को लिख रही हूँ इनपे FIR करने के लिए एवं ऐड को तुरंत बंद करने के लिए।’
पहला विज्ञापन 
बॉडी स्प्रे शॉट के एड में दिखाया गया कि एक कमरे में तीन लड़के आते हैं। उस कमरे में एक लड़का एक लड़की के साथ पहले से ही बैठा रहता है। वे दोनों एक बेड पर बैठे हुए रहते हैं। तीनों लड़के जब कमरे में आते हैं, तो लड़की सहम जाती है। उन तीनों में से एक लड़का कमरे में मौजूद लड़के से पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। इस बात से वहां मौजूद लड़की गुस्सा जाती है। तब लड़का जवाब देता है कि हां मारा है। इसके बाद वे लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है।
दूसरा विज्ञापन 
लेयर के शॉट बॉडी स्प्रे के दूसरे वायरल वीडियो में चार लड़के एक स्टोर में दिखाई देते हैं। वे स्टोर में उस जगह जाते हैं, जहां परफ्यूम रखे होते हैं। वहां, पहले से एक लड़की मौजूदा होती है। साथ ही शॉट का एक शीशी भी रखी होती है। तभी लड़के बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा। तभी लड़की पीछे मुड़ती है और वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। लड़की के चेहरे पर गुस्सा भी दिखता है। उसे लगता है कि वे लोग उसके बारे में बात कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।