16 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत पर बोलीं स्वाति मालीवाल, 'सब हदें पार हो गई मैंने इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

16 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत पर बोलीं स्वाति मालीवाल, ‘सब हदें पार हो गई मैंने इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा’

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।यहां एक नाबालिग की

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है।  स्वाति मालीवाल ने इसे अपने करियर की सबसे भयावह वारदात बताते हुए कहा कि सब हदें पार हो गई हैं। 
साथ ही घटना के बारे में ट्वीट करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा, “दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं।पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.”

 दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर तहस नहस हो गया- स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा  मैं यह मानती हूं कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर तहस नहस हो गया है। ऐसी स्थिति हो गई है जिसमें महिलाएं और बच्चियां बहुत असुरक्षित महसूस करती हैं। दिल्ली असंवेदनशील भी हो गई है। वहां कई लोग थे, लड़कियां भी थीं, लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं की कि उसकी चीखें सुनकर उसे बचाने की कोशिश करें। 
इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर भी कई आरोप लगाए है। उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस का क्राइम को लेकर जो रवैया है उस पर सवाल खड़े होते हैं। आज लोगों में डर खत्म हो गया है। उन्हें लगता है कि वो महिलाओं के साथ कितना भी बुरा से बुरा कर लें, कानून व्यवस्था और दिल्ली पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।हमने इन घटनाओं से कोई सबक नहीं सीखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।