स्वाति मालीवाल ने स्पा सेंटर पर मारा छापा, सेक्स रैकेट चलाने का लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वाति मालीवाल ने स्पा सेंटर पर मारा छापा, सेक्स रैकेट चलाने का लगाया आरोप

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नवादा इलाके में चल रहे स्पा सेंटर पर बुधवार को छापा

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नवादा इलाके में चल रहे स्पा सेंटर पर बुधवार को छापा मारा। मालीवाल ने इस मामले के लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम जिम्मेदार ठहराया है। मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चलने का आरोप है। मालीवालस्पा सेंटर से नौ युवतियों को सेक्‍स रैकेट से मुक्त करवाया। 
मालीवाल ने ट्वीट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मसाज के नाम पर दिल्ली में जिस्म का धंधा चला रखा है। हम नवादा के जैस्मिन स्पा और जन्नत स्पा पहुंचे तो हैरान रह गए। हर कमरे में लड़की के साथ निर्वस्त्र आदमी मिले और भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए। मैनेजर और लड़कियों ने कबूला की स्पा में सेक्स रैकट चल रहा है।’ मालीवाल ने स्पा मालिकों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

स्वाति मालीवाल ने एमसीडी और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में हर दिन नए जीबी रोड बनाए जा रहे हैं, ऐसे में कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। दिल्ली पुलिस और एमसीडी शांत क्यों हैं? जैस्मिन स्पा में छापे की कार्रवाई के वक्त स्कूली छात्रा के साथ दो युवकों को पकड़ा गया।

उन्होंने पहले बताया कि वह मसाज के लिए आए थे, लेकिन बाद में कबूला कि सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसी दौरान मालीवाल ने कहा कि ये कितने घटिया लोग हैं जो दूसरों की बहनों को खुशी से रौंदते हैं। आखिर कौन जिम्मेदार है? इसे बंद क्‍यों नहीं करते? 

सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा को दी मां महबूबा से मुलाकात के लिए श्रीनगर जाने की इजाजत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।