दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का दावा- मेरे गाड़ियों के साथ हुई तोड़फोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का दावा- मेरे गाड़ियों के साथ हुई तोड़फोड़

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली थी। इस सम्बन्ध में उन्होंने दिल्ली पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। फिल्म प्रोड्यूसर साजिद खान (Producer Sajid Khan) को बिग बॉस (Big Boss) में बुलाए जाने पर सवाल उठाने के बाद से मालीवाल को धमकियां मिल रही थी। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। स्वाति ने ट्ववीट करके बताया है कि उनके घर पर हमला हुआ है। उनके गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए है। 
स्वाति ने किया ट्वीट 
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की।  शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूँगी नहीं। दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं।’ वही, इससे पहले जब स्वाति को धमकी मिली थी तो उन्होंने अपने ट्ववीट में जानकारी देते हुए लिखा – मैंने जब से साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!
1665994505 screenshot 3
साजिद खान से जुड़ा हुआ है मामला 
दरअसल, साजिद खान रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बने हैं। ‘मी टू’ के आरोपी साजिद को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स शो मेकर्स पर भड़क उठे हैं। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद खान को ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग की।
1665994522 screenshot 4
गौरतलब है कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान पर नौ महिलाओं ने मी टू के आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद से लंबे समय तक गायब रहे साजिद बिग बॉस के जरिये एक बार फिर इंडस्ट्री में नजर आए हैं। हालांकि बिग बॉस में उनकी एंट्री पर कई फिल्मी हस्तियां सवाल उठा चुकी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।