परांठे के स्वाद ने ली जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परांठे के स्वाद ने ली जान

गाड़ी सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंची। रफ्तार काफी अधिक थी। सिग्नेचर ब्रिज खत्म होने के बाद आए वाई-प्वाइंट पर

नई दिल्ली : चार दोस्त, एक कार और मुरथल जाकर परांठे खाने का क्रैज, लेकिन किसने सोचा था कि वहां पहुंचने से पहले ही उनका एक दोस्त उनसे बहुत दूर चला जाएगा। जी हां मुरथल परांठे खाने जा रहे एक्सयूवी कार सवार चार दोस्त गुरुवार तड़के सड़क हादसे का शिकार हो गए। खजूरी से कश्मीरी गेट जाने वाली साइड पर इनकी तेज रफ्तार कार ब्रिज के वाई-प्वाइंट से टकरा गई। ये हादसा इतना जबरदस्त था इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेलिंग से टकराने के बाद गाड़ी का एक्सेल टूट गया, टायर फटने के बाद कार काफी दूर घिसटती चली गई।

उसी दौरान गाड़ी का दरवाजा खुल गया और चालक युवक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आशीष उर्फ मोंटी शर्मा (23), जबकि घायलों की पहचान विशाल (17), ऋषभ (20) और यश (17) के तौर पर हुई है। विशाल के अलावा बाकी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तिमारपुर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आशीष परिवार सहित अशोक नगर, मंडोली रोड पर रहता था। आशीष के पिता सतनारायण शर्मा लंबे समय तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव रहे हैं। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है।

इधर, मृतक के बाकी दोस्त विशाल, यश और ऋषभ भी इसके पड़ोसी हैं। सभी दोस्त हैं। गुरुवार तड़के करीब 4.00 बजे चारों दोस्तों ने मुरथल परांठे खाने का प्रोग्राम बनाया। विशाल अपनी कार ले आया था। गाड़ी आशीष चलाने लगा। विशाल उसके बराबर में बैठ गया, जब यश और ऋषभ पिछले सीट पर बैठ गए। इस बीच इनकी गाड़ी सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंची। गाड़ी की रफ्तार काफी अधिक थी। सिग्नेचर ब्रिज खत्म होने के बाद आए वाई-प्वाइंट पर आशीष गाड़ी से अपना संतुलन खो बैठा और ये जबरदस्त हादसा हो गया। गुरुवार को ही पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

25 फुट नीचे गिरा युवक
संतुलन बिगड़ने के बाद गाड़ी सीधे वाई-प्वाइंट की रैलिंग से टकराई, इसके बाद वह साइन बोर्ड तोड़ते हुए काफी घिसटती चली गई। इस दौरान कार का एक्सेल टूटने के अलावा चालक साइड का टायर फट गया। कार घिसटने के दौरान अचानक कार का दरवाजा खुला और आशीष चालक सीट से सीधे फ्लाईओवर से करीब 25 फुट नीचे गिर गया।

200 मीटर दूर जाकर रुकी कार
कार की रफ्तार काफी तेज थी, यही कारण रहा कि रैलिंग से टकराने के बावजूद कार 200 मीटर दूर जाकर रुकी। एक राहगीर ने तड़के 4.23 पर मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आशीष को सुश्रुत ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जख्मी हालत में विशाल को गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

विशाल ने बनाया था प्लान
मुरथल जाने का प्लान विशाल ने बनाया था। उसके माता-पिता एक शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से बाहर गए हुए थे। विशाल नाबालिग है, इसी कारण कार आशीष चला रहा था। ब्रिज पार करने के बाद उनकी कार के आगे ट्रक आ गया, आशीष ने जैसे ही कार दूसरी ओर काटी कार का संतुलन बिगड़ गया।

बिना बताए गया था आशीष
परिजनों का कहना है कि आशीष उन्हें बताए बिना ही मुरथल गया था। उस दौरान परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। बेटी मौत का पता चलने के बाद उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही थीं। कांग्रेस के कई बड़े नेता भी आशीष के घर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।