नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महापौर पर टेंडर प्रक्रियाओं में 10 प्रतिशत हिस्सा मांगने का गंभीर आरोप लगा है। सुप्रीम कोर्ट के वकील कैलाश चंद्र मुदगिल ने दिल्ली के एलजी से महापौर प्रीति अग्रवाल की शिकायत की है। एलजी अनिल बैजल ने इस शिकायत पर विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट के वकील कैलाश चंद्र मुदगिल ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को लेकर महापौर प्रीति अग्रवाल की शिकायत उपराज्यपाल अनिल बैजल से की थी।
शिकायत में महापौर के खिलाफ दो मामलों को लेकर आरोप लगाए गए हैं। जिसमें शिवा मार्केट में एक बड़े प्लाट की नीलामी को पास करने के लिए 10 फीसद कमीशन मांगने के आरोप के साथ-साथ एलईडी लाइट लगाने के प्रोजेक्ट में 10 फीसद कमीशन की शिकायत थी। इसके अलावा सिविक सेंटर में की सुरक्षा एजेंसी का टेंडर अपने पंसदीदा व्यक्ति को टेंडर देने की सिफारिश करने के आरोप की भी शिकायत की थी।
मुदगिल ने अपनी शिकायत में कहा भवन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। जिस पर राजनिवास ने इस मामले को विजिलेंस जांच के लिए भेज दिया है और आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए हैैं।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।