शाराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले  में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ दिल्ली हाईकोर्ट के अलग-अलग आदेशों को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। हाई कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत खारिज कर दी थी।
 सिसोदिया की पत्नी  की तबियत को लेकर डाली थी जमानत याचिका
सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने 10 जुलाई को सिसोदिया की अपील सुनने पर सहमति जताई थी। सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया था कि सिसोदिया की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने सिसोदिया की अपील पर सुनवाई का आग्रह किया था। सिसेादिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद ईडी ने मामले में जांच शुरू की और 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया। तब से सिसोदिया तिहाड़ में हैं।
सिसोदिया की जमानत याचिका को लेकर सीबीआई ने जताई थी असहमति
दिल्ली की अदालत में दायर पूरक आरोप पत्र में सीबीआई द्वारा नामित पांच लोगों में चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश जोशी और उनके कर्मचारी दामोदर प्रसाद शर्मा और प्रिंस कुमार के नाम शामिल हैं। साथ ही सीबीआई ने आरोप पत्र में अरविंद कुमार सिंह और आम आदमी पार्टी के चनप्रीत सिंह को भी नामित किया है। कोर्ट में दलीलों के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के जमानत का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सिसोदिया के सरकार में महत्वपूर्ण लोगों से करीबी संबंध हैं और उनके पास काफी ताकत और प्रभावशाली है, और अगर सिसोदिया को जमानत मिलती है तो वह सबूतों को प्रभावित कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।