भारत में चीन के नए राजदूत सुन वीदोंग दिल्ली पहुंचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत में चीन के नए राजदूत सुन वीदोंग दिल्ली पहुंचे

चीन-भारत के बीच बेहतर संबंधों बनाने के लिए भारत सरकार और सभी तबकों के मित्रों के साथ काम

भारत में नियुक्त किये गए चीन के नए राजदूत सुन वीदोंग रविवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने दोनों एशियाई देशों के बीच संबंध बेहतर बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया। 

वीदोंग की तात्कालिक प्राथमिकता अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच भारत में होने वाले दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने की होगी। 

दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद वीदोंग ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी पत्नी बाओ जिकिंग के साथ अभी-अभी दिल्ली पहुंचा हूं। भारत के लोगों का हृदय से अभिवादन करता हूं। चीन-भारत के बीच बेहतर संबंधों बनाने के लिए भारत सरकार और सभी तबकों के मित्रों के साथ काम करने की आशा करता हूं।’’ 

वरिष्ठ राजनयिक 53 वर्षीय वीदोंग ने लुओ झाओहुई की जगह ली है जो चीनी विदेश मंत्रालय में उप मंत्री के रूप में अपनी नियुक्ति होने के बाद डेढ़ महीने पहले चीन लौट गए थे। 

दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञ माने जाने वाले वीदोंग ने 2013 से 2017 तक पाकिस्तान में चीन के राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। 

बीजिंग में शुक्रवार को भारतीय पत्रकारों के एक समूह से बातचीत के दौरान वीदोंग ने कहा कि दोनों देशों में दो मजबूत नेताओं की वजह से संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचने वाले हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछले साल वुहान में हुए पहले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में शी और मोदी द्वारा उपलब्ध कराए गए रणनीतिक दिशा-निर्देश के तहत चीन-भारत संबंधों को एक बहुत अच्छी गति मिली है। 

वीदोंग ने कहा, ‘‘इस साल दोनों नेता एक और अनौपचारिक बैठक करने जा रहे हैं। मेरा मानना है कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों में यह एक शीर्ष प्राथमिकता होगी, जो निश्चित ही हमारे संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगी।’’ 

इस बीच, मोदी और शी के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए आधार तैयार करने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के अगले महीने चीन की यात्रा पर जाने की उम्मीद है। 

सूत्रों ने बताया कि बीजिंग में जयशंकर चीनी स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। 
उन्होंने कहा कि यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य मोदी और शी के बीच होने वाली दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए आधार तैयार करने का होगा। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।