सुकेश चंद्रशेखर गरीब कैदियों को पांच करोड़ देना चाहते है, डीजी को लिखी चिट्ठी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुकेश चंद्रशेखर गरीब कैदियों को पांच करोड़ देना चाहते है, डीजी को लिखी चिट्ठी

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर लगातार सुर्खियों में रहता

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर लगातार सुर्खियों में रहता है क्योंकी वो जेल से एसे एसे खुलासे करता है जो सबको हैरान कर देता है। सुकेश जेल में बैठकर चिट्ठी लिखता है जिससे बड़े खुलासे होते है बीते दिनों सुकेश ने जेल में सिसोदिया को  लेकर खुलासा किया था। इसी तरह एक बार फिर उसकी चिट्टी वायरल हो रही है जिसमें  महाठग ने जेल के डीजी को पत्र लिखकर अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘महादान’ करने की पेशकश की है।
सुकेश की डीजी को चिट्ठी
सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखकर डीजी को भेजी है जिसमें कहा गया है कि वो अपने जन्मदिन  पर यानी 25 मार्च को 5 करोड़ 11 लाख रुपये की मदद उन साथी कैदियों को देना चाहता है जो अपनी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं।
कैदियों की जमानत भरना चाहता है सुकेश 1679482984 shekahr
सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा है कि जेल के मेरे साथी कैदी जो कई साल से जेल में हैं और जिनके घरवाले उनकी जमानत राशि भर नहीं सकते। खासतौर से जिनके बच्चे छोटे हैं, मैं उनके लिए बेल बॉन्ड भरना चाहता हूं। सुकेश ने खत में लिखा कि मैं 2017 से इस जेल में हूं और इतने वर्षों में मैंने पहले भी अपने करीब 400 साथी कैदियों के बेल बॉन्ड भरने या उनके परिवार को सपोर्ट करने के लिए मदद की है।
वैध तरीके की कमाई से दूंगा पांच करोड़
सुकेश ने कहा कि अगर डीजी जेल यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो वह अपने इनकम टैक्स के सभी दस्तावेज उपलब्ध करा देगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिस राशि का उपयोग वो करने वाला है कि वो वैध तरीके से कमाई गई है।
जन्मदिन पर सुकेश का कैदियों को तोहफा
सुकेश कहते है कि दिल यह देखकर दुखता है कि पैसों की कमी के कारण कैसे लोग वर्षों तक जेल में सड़ते रहते हैं। ये सहायता मैं दिल्ली की जेल में कैद मेरे साथी कैदियों के लिए करना चाहता हूं। ताकि वह अपने घरवालों से मिल सकें। मैं 5 करोड़ 11 लाख की राशि साथी कैदियों की भलाई के लिए डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देना चाहता हूं।आपको बता दें सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में सजा काट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।