सुकेश ने केजरीवाल पर लगाया आरोप, कहा- 7 करोड़ देकर छपवाई खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुकेश ने केजरीवाल पर लगाया आरोप, कहा- 7 करोड़ देकर छपवाई खबर

एमसीडी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोपों की बारिश हो रही है।मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल

एमसीडी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोपों की बारिश हो रही है।मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी और सतेंद्र जैन की नाक में दम कर रखा है।वो आए दिन ‘आप’ पार्टी, सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को लेकर सनसनीखेज खुलासे कर रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर सुकेश ने लेटर लिखा है. इस लेटर में उसने केजरीवाल और सतेंद्र जैन पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं।सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि केजरीवाल जी अगर मैं महाठग हूं तो आपने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रमोशन के लिए मुझे इंटरनेशनल पीआर अरेंज करने के लिए क्यों बोला था।
इतना ही नहीं सुकेश ने लेटर में दावा किया कि न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट जैसे अखबारों में पेड न्यूज के लिए 8 लाख 50 हजार डॉलर करीब 7 करोड़ रुपये और 15 फीसदी एक्सट्रा कॉमिशन दिया गया। मुझे कहा गया कि ऐसा प्रमोशन हो जो अभी तक किसी ने ना किया हो। पहले यह पूरा पैसा अमेरिकन अकाउंट में डालने के लिए बोला गया, लेकिन सतेंद्र जैन ने बाद में पूरा पेमेंट कैश में देने के लिए क्यों कहा, उन्होंने मेरे जरिए पेमेंट वाइट में क्यों किया।अपने वकीलों को लिखे पत्र में सुकेश ने खुद का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर सहमति दी है। साथ ही उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग की है।अब देखने वाली बात होगी की सुकेश इस तरहे की और कितने लेटर लिखकर नए खुलासे करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।