पैसों की वजह से नहीं रुकेगी पढ़ाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैसों की वजह से नहीं रुकेगी पढ़ाई

NULL

नई दिल्ली: बिना शिक्षा के विकास नहीं हो सकता, डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज में परिवर्तन के लिए संघर्ष करने से पहले खुद को शिक्षित कर मजबूत बनाया। यह कहना है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। शनिवार को तालकटोरा स्टेडियम में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के सपने को पूरा करने के लिए बेहतर शिक्षा देनी जरूरी है। बिना बेहतर शिक्षा के एसटी-एससी व अन्य वर्ग के बच्चों का विकास नहीं हो सकता।

दिल्ली सरकार बाबा साहेब के इस सपने को पूरा कर रही है। सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुणा किया। सरकारी स्कूलों में सुधार किया। पहले की सरकारों ने सरकारी स्कूलों का विकास नहीं होने दिया। उन्होंने केवल इन्हें वोट बैंक मानकर जैसे थे वैसा ही रहने दिया। लेकिन हमारी सरकार ने बाबा सहाब के सपने को साकार करने के लिए पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया।

इन सरकारी स्कूलों से बच्चों को 12वीं तक आधुनिक शिक्षा मिल रही है। वहीं 12वीं के बाद उन्हें बेहतर शिक्षा देने के लिए दिल्ली सरकार ने 10 लाख रुपये तक के लोन की व्यवस्था की है। इन कोशिशों के बाद गरीब का बच्चा भी डॉक्टर, इंजीनियर आदि बन सकता है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।