पीएम मोदी से मिलकर प्रश्न पूछ सकेंगे छात्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी से मिलकर प्रश्न पूछ सकेंगे छात्र

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम में स्कूली छात्र न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम में स्कूली छात्र न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करेंगे, बल्कि उन्हें पीएम से मिलने का भी मौका मिलेगा। इस दौरान न केवल बोर्ड परीक्षा व अन्य परीक्षा देने वाले अन्य छात्रों के तनाव को दूर किया जाएगा, बल्कि वे पीएम से मिलकर अपने प्रश्नों के जवाब जान पाएंगे। 
इस बार कार्यक्रम का यह तीसरा सत्र है और इसमें भाग लेने के लिए 2 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक बच्चे 23 दिसंबर तक www.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। अगले साल जनवरी में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन होगा। सभी राज्यों के स्कूलों के नौंवी से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। 
प्रतिभागियों को एमएचआरडी द्वारा तय की गई पांच थीम में से किसी एक पर अधिकतम 1500 वर्णों में अपनी प्रतिक्रिया लिखित में भेजनी होगी। चयनित प्रतिभागियों को पीएम मोदी के साथ संवाद करने का मौका मिलेगा। सबसे अच्छी प्रतिक्रियाओं को पीएम के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद के दौरान दिखाया जाएगा। 
फिलहाल प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। देशभर में परीक्षाओं का माहौल तैयार है, जहां विद्यार्थी पूरी लगन से तैयारी में जुट चुके हैं, वहीं परिवार भी बच्चों को परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिए तैयारी में साथ लगे हैं। बता दें कि तनावमुक्त परीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दो साल से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ संवाद कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।