रहें बचकर, आयोग की नजर सब पर... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रहें बचकर, आयोग की नजर सब पर…

दिल्ली चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश के तहत सूचना पहुंचाने

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दल थोड़ा बचकर रहे, दिल्ली चुनाव आयोग की नजर हर पार्टी व उम्मीदवारों पर है। चुनाव आयोग ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लोगों को लुभाने के लिए गलत तरीके के प्रयोग को रोकने के लिए वार रूम बनाया है। इस वार रूम में बैठे कर्मचारी हर उम्मीदवार पर नजर बनाए हुए हैं। इस संबंध में दिल्ली चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश के तहत सूचना पहुंचाने वाले हर माध्यम पर नजर बनाई गई है।

टीम सोशल मीडिया, समाचार पत्र, रेडियो, टीवी सहित अन्य हर माध्यम पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता को सख्ती से लागू किया जा रहा है। यदि कोई उम्मीदवार या पार्टी कुछ गड़बड़ करने का प्रयास करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीति पार्टियों द्वारा गलत तरीके का इस्तेेमाल किया जाता है।

इसे रोकने के लिए आयोग के तरफ से एक सेल का गठन किया गया है। चुनाव आयोग ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए बॉर्डर पर विशेष नजर बना ली है। अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब की तस्करी, अवैध कारतूस सहित अन्य की आवक बढ़ जाती है। इसे रोकने के लिए विशेष तौर पर पुलिस की मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।