राज्य सरकार का सरकारी सिस्टम निष्प्रभावी : तेजस्वी यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्य सरकार का सरकारी सिस्टम निष्प्रभावी : तेजस्वी यादव

बिहार में जब तक आरसीपी टैक्स प्रभावी होगा तब तक प्रशासन सरकार पर हावी रहेगा। जितना समीक्षात्मक बैठक

पटना : राज्य सरकार विकास और सुशासन का दावा ठोक रही है वहीं बिहार में एक तरफ भूखमरी से मौत हो रही है और दूसरी तरफ अपराधियों का तांडव है। मुख्यमंत्री के गलत नीति के कारण रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। पत्रकारों से वार्तालाप कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सारी सरकारी सिस्टम निष्प्रभावी एवं भ्रष्टाचार तंत्र में लिप्त है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बिहार के विकास की चिंता नहीं बल्कि चुनाव में सीट शेयरिंग की चिंता है।

वे अपनी कुर्सी के चक्कर में बिहार का हत्या कर दिये। नेता प्रतिपक्ष ने बक्सर के कोरानसराय में दो बच्चे की मौत के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि दोनों बच्चों की मौत भूख से हुई है। इस घटना को छुपाने के लिए प्रशासन ने आनन-फानन में पीडि़ता के पास 20 किग्रा. गेहॅू और 20 किग्रा चावल पहुचा दिया।

बक्सर जिला में मात्र 26 लोगों को ही रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार मिला है बिहार में जब तक आरसीपी टैक्स प्रभावी होगा तब तक प्रशासन सरकार पर हावी रहेगा। जितना समीक्षात्मक बैठक होती है उतना ही भ्रष्टाचार बढ़ती है। उन्होंने राज्य सरकार से बक्सर के पीडि़ता को मुआवजा देने एवं दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह, शिवचन्द्र राम, आलोक मेहता समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।