नई दिल्ली : एसएससी पेपर लीक मामले को लेकर शनिवार को मार्च के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बल द्वारा लाठी भांजने के विरोध में एसएससी अभ्यर्थियों ने इंडिया गेट पर देर शाम को मोमबत्ती जलाकर विरोध दर्ज कराया। दरअसल, अभ्यर्थी विरोध स्वरूप यहां से पैदल मार्च करना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं होने की वजह से उन्हें ऐसा करने से पुलिस ने रोक दिया।
देवन नामक एसएससी अभ्यर्थी ने कहा कि पुलिस ने बिना किसी कारण के अभ्यर्थियों पर लाठी भांजी, जिसमें कई अभ्यर्थी गंभीर रुप से घायल हो गए थे। पुलिस ने कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया। हमारी मांग है कि इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई हो।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।