श्रीनिवास बी वी ने कहा- 'भारत की जमीन को जब तक चीन खाली नहीं करता हमारा विरोध जारी रहेगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीनिवास बी वी ने कहा- ‘भारत की जमीन को जब तक चीन खाली नहीं करता हमारा विरोध जारी रहेगा’

भारतीय युवा कांग्रेस ने आज चीनी विदेश मंत्री किन गैंग के खिलाफ अपना असंतोष दिखाने के लिए विरोध

भारतीय युवा कांग्रेस ने आज चीनी विदेश मंत्री किन गैंग के खिलाफ अपना असंतोष दिखाने के लिए विरोध किया। आज जी-20 बैठक में शामिल होने भारत आए चीन के विदेश मंत्री किन गांग तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि चीनी सेना ने भारत की पवित्र जमीन पर जो कब्जा किया हुआ है, उस पर चीन को कब लाल आंख दिखाएंगे मोदी जी। आगे श्रीनिवास बी वी ने कहा कि चीन ने अवैध रूप से भारत की जमीन पर कब्जा किया है। जी -20 बैठक में शामिल होने भारत आए चीन के विदेश मंत्री किन गांग को हमारा साफ संदेश है कि जबरन भारत की पवित्र जमीन पर चीन ने जो कब्जा किया हुआ है, उसे चीन कब खाली करेगा। शांति समझौते को ताक पर रखकर चीन जबरन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। भारत की जमीन को जबतक चीन खाली नहीं करता तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।
1677762849 85203.3
उनके मंत्री चीन के आगे समर्पण कर रहे हैं- श्रीनिवास
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री मोदी लाल आंख दिखाने की बात करते है और दूसरी तरफ मोदी जी और उनके मंत्री चीन के आगे समर्पण कर रहे हैं, लेकिन भारत किसी शक्ति के आगे न कभी झुका था, और न झुकेगा। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने यह मांग कि शांति समझौते को ताक पर रखना बर्दास्त नही किया जाएगा और चीनी सेना को भारत की अवैध कब्जे वाली जमीन वापस लौटानी होगी और भारतीय सीमा से अपनी सेना को वापस लेना होगा।
जब तक चीन खाली नहीं करता हमारा विरोध जारी रहेगा- श्रीनिवास
विरोध प्रदर्शन के इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी ने कहा कि भारत की जमीन को जब तक चीन खाली नहीं करता हमारा विरोध जारी रहेगा। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता डा. राजेंद्र प्रसाद रोड पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हे रोकने का प्रयास किया और कई कार्यकतार्ओं को हिरासत में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।