सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर श्रीसंत के आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत ने केरल उच्च न्यायालय के उस निर्णय को चुनौती दी है जिसमें बोर्ड द्वारा उनपर लगाये गये आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा गया था। बीसीसीआई को श्रीसंत की इस याचिका पर जवाब देने के लिये चार सप्ताह का समय दिया गया है।
गौरतलब है कि श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के संस्करण में स्पॉट फिकि्संग में संलिप्त पाये जाने के बाद बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था। श्रीसंत आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी थे। सर्वोच्च अदालत ने श्रीसंत की याचिका पर 5 फरवरी को सुनवाई करने पर सहमति जतायी थी जिसमें क्रिकेटर ने केरल हाई कोर्ट के उनपर लगाये गये आजीवन प्रतिबंध के फैसले को चुनौती दी है। श्रीसंत के अलावा राजस्थान टीम के दो अन्य खिलाड़ियों अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को जुलाई 2015 में पटियाला हाउस कोर्ट ने बरी कर दिया था।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।