खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की हुई पहलवानों से मीटिंग, बृजभूषण के प्रेस कॉन्फ्रेंस का बदला समय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की हुई पहलवानों से मीटिंग, बृजभूषण के प्रेस कॉन्फ्रेंस का बदला समय

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद, देश के

जंतर मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना प्रदर्शन ज़ारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद, देश के पहलवान खेल मंत्रालय से भारतीय कुश्ती महासंघ को तुरंत भंग किए जाने तथा कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार, खेल मंत्री अनुराग़ ठाकुर से पहलवानो की बात हुई परन्तु कोई हल नहीं निकला। बताया जा रहा है की एक बार फिर पहलवानों की बातचीत अनुराग ठाकुर के साथ होगी। उधर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी आज दोपहर 12 प्रेसकॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह अभी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं
बृजभूषण शरण सिंह के कॉन्फ्रेंस का समय बदला
आरोपों के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 12 बजे होना था जिसका समय बदल दिया गया है। अब 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जायेगा जो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में होगी। माना जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बड़ा खुलासा कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह अभी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं। उनके कार्यालय से बताया गया है कि, कुश्ती के खिलाफ साजिश करने और महिला पहलवानो की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश के पर्दाफाश’ में  मीडिया जगत के सभी साथी आमंत्रित हैं।
अनुराग ठाकुर का दूसरा प्रेस कॉन्फ्रेंस 
गुरुवार की रात को पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी, अंशु मलिक, रवि दहिया, सरिता मोर समेत प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की तथा तुरंत कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों की  बैठक देर रात तक जारी रही जिसमें दोनों पक्ष अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पाए, जिसकी वजह से आज फिर से से दूसरे दौर कीबैठक हुई है। खेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे और दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।