पंजाब केसरी के डायरेक्टर अर्जुन चोपड़ा और MERI कॉलेज के वाईस प्रेजिडेंट प्रोफेसर ललित अग्रवाल के बीच हुई विशेष मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब केसरी के डायरेक्टर अर्जुन चोपड़ा और MERI कॉलेज के वाईस प्रेजिडेंट प्रोफेसर ललित अग्रवाल के बीच हुई विशेष मुलाकात

बीते दिन पंजाब केसरी के डायरेक्टर श्री अर्जुन चोपड़ा जी MERI – मैनेजमेंट एजुकेशन रिसर्च इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली

बीते दिन पंजाब केसरी के डायरेक्टर श्री अर्जुन चोपड़ा जी MERI – मैनेजमेंट एजुकेशन रिसर्च इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली के कोलेबरेशन विजिट के लिए पहुंचे जहां कॉलेज संस्थान के वाईस प्रेजिडेंट प्रोफेसर ललित अग्रवाल द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दोनों के बीच मास कम्युनिकेशन की शिक्षा के नए भविष्य को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस मुलाकात में पंजाब केसरी और एमईआरआई कॉलेज के बीच संभावित सहयोग के अवसरों के बारे में चर्चा की गयी जो मीडिया और जर्नलिस्म के शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगा और इसे सशक्त बनाएगा।
1692356808 whatsapp image 2023 08 18 at 16.04.30
पंजाब केसरी के डायरेक्टर श्री अर्जुन चोपड़ा जी ने कहा , “कॉलेज संस्थान के परिसर के एक दौरे के दौरान, मुझे बेहद प्रतिभाशाली छात्रों से मिलने का मौका मिला, जो हमारे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। सीखने के प्रति उनके उत्साह और जुनून ने मुझे वास्तव में प्रेरित किया और शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति में मेरे विश्वास को मजबूत किया।”
1692356821 whatsapp image 2023 08 18 at 16.04.30 (1)
श्री अर्जुन चोपड़ा जी ने कहा , “मैं पंजाब केसरी और एमईआरआई कॉलेज के बीच इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं और उन अद्भुत चीजों को देखने के लिए उत्साहित हूं जो हम एक साथ हासिल करेंगे। इस मुलाकार के बाद संभावित  अवसरों का भविष्य शानदार है, और हम सब मिलकर इसे और भी उज्ज्वल बना देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।