‘सोशल मीडिया जिंदगी में बदलाव का माध्यम बना’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सोशल मीडिया जिंदगी में बदलाव का माध्यम बना’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया बेहद ताकतवर है, जिसका जितना नेटवर्क है

नई दिल्ली : देश भाजपा सोशल मीडिया विभाग की ओर से डाॅ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार को सोशल मीडिया समिट का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद रमेश बिधूड़ी, महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। 
इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया बेहद ताकतवर है, जिसका जितना नेटवर्क है उसकी उतनी ही नेटवर्थ है और उतनी ही उसकी राजनीतिक ताकत है। सोशल मीडिया पर आज सब कुछ उपलब्ध है, लेकिन आपको उसमें से क्या लेना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है। लोगों तक जुड़ने और लोगों को सुनने का सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा माध्यम है। 
हम जब दुविधा में होते हैं तब भी सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से लोग हमारे साथ खड़े होते है, हमारे विचारों के साथ खड़े होते हैं जिससे हमें एक ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है इसलिए हमें रिट्वीट करने से पहले यह नहीं सोचना चाहिए कि अमुख व्यक्ति मुझे जानता है या नहीं? अगर वह समाज और देश हित में है तो उसे रिट्वीट करना चाहिए। 
सोशल मीडिया के ताकत की चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बदलते भारत में सोशल मीडिया की अहम भूमिका है। सोशल मीडिया जन-जन तक पहुंच रखता है, इसलिए जनमत तैयार करने के लिए एक सशक्त माध्यम है। बात चाहे सामाजिक हो या राजनीतिक हो, सोशल मीडिया की सक्रियता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।