तो गाजियाबाद का सफर होगा आसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो गाजियाबाद का सफर होगा आसान

NULL

नई दिल्ली : गाजियाबाद के लोगों के लिए जल्द दिल्ली एवं नोएडा की यात्रा आसान होने वाली है। डीएमआरसी ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को वैशाली से मोहन नगर और नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक मेट्रो की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की संक्षिप्त रिपोर्ट सौंप दी है। जिससे मेट्रो के इन नए रूट पर इस साल के मध्य से काम शुरू होने की उम्मीद है।

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में मोहननगर को मेट्रो इंटरचेंज स्टेशन के रूप में पेश किया गया है। दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा लाइन शुरू होने पर गाजियाबाद वाले मेट्रो से सीधे मोहन नगर पहुंचेंगे। वहां से नोएडा सेक्टर-62 तक जाने वाली मेट्रो पकड़ सकेंगे। इस रूट के शुरू होने पर दिल्ली और नोएडा की तरफ सड़क मार्ग से जाने वालों को मेट्रो लेने पर काफी राहत मिलेगी और उनका करीब आधा घंटा तक बचेगा। उम्मीद है कि फाइनल डीपीआर तैयार होने के बाद इस साल के मध्य तक इन दोनों लाइनों पर काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि उक्त दोनों रूट की फाइनल डीपीआर फरवरी के अंत तक जीडीए को सौंप दी जाएगी। इसके बाद डीपीआर को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि डीपीआर में फंडिंग पैटर्न का भी जिक्र किया गया है। इस पैटर्न के अनुसार तय रकम का 80 फीसदी जीडीए देगा जबकि 20 फीसदी रकम केन्द्र सरकार देगी। इन प्रोजेक्ट के लिए जीडीए और आवास विकास परिषद अपनी जमीन मुफ्त में देंगे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।